अपनों का साथ हमारा आत्मविश्वास बढाता है ,,,,,,
अपनों का साथ हमारे भीतर छिपी उम्मीदों को जगाता है /
अपनों का साथ हमारे जीवन में खुशियों को चुन-चुन कर
उन्हें फूलों के गुलदस्तो की तरह महकता है .........../
अपनों का साथ राह के पड़े हम जैसे पत्थरों को
कोहिनूर की तरह चमकता है,,,,,/
इसीलिए बिना अपनों के
ये जिन्दगी अधूरी है,,,,,,,,,,,,,,,,,
अगर जीवन में कुछ पाना चाहते हो तो ,,
अपनों का साथ होना बेहद जरुरी है .........../
.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteaap ne sahi kha gukulesh ji
ReplyDeletebahut he jabarjast hai,thoda sa hindi typing ke asudiya hai
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete